BIHAR JUDICIAL SERVICE MAINS PAPERS 2018

Written by admin

Updated on:

BIHAR JUDICIAL SERVICE MAINS QUESTION PAPERS 2018 [English & Hindi]

(General Knowledge)

समय : 3 घण्टे अंक : 150

1. निम्नलिखित में से किन्हीं पाँच संक्षेपणों के पूर्ण रूप लिखिए और उन्हीं पाँच संगठनों के मुख्यालय भी बताइए :

(a) आसियान/ASEAN
(b) ब्रिक्स/BRICS
(c) सी. बी. आर. आई./ CBRI
d) सी. एस. ओ./CSO
(e) ई. आई. एल./EIL
(f)बी. टी. आई./BTI
(g) ओ. एन. जी. सी./ONGC

2. किस तिथि को निम्नलिखित दिवस मनाए जाते हैं और क्यों (कोई पाँच) ?
On which date the following days are celebrated and why (any five)?

(a) राष्ट्रीय युवा दिवस
National Youth Day

(b) राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
National Science Day

(c) कानूनी सेवा दिवस
Legal Services Day

(d) वायु सेना दिवस
Air Force Day

(e) राष्ट्रीय खेल दिवस
National Sports Day

(f) किसान दिवस
Kisan Day

(g) चिकित्सक दिवस
Doctors’ Day

3. निम्नलिखित में से किन्हीं पाँच के उत्तर दीजिए :
Answer any five of the following :

(a) 2018 में यूथ ओलम्पिक खेल कब और कहाँ आयोजित किए गए?
In 2018, when and where was the Youth Olympic Games
organized?

(b) 2018 के एशियाई खेलों में उद्घाटन व समापन समारोहों में भारत के ध्वजवाहकों के नाम बताइए।
In the Asian Games, 2018, name the Indian flag-bearers in opening and closing ceremonies.

(c) अन्तर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ द्वारा अभिनव बिन्द्रा को किस सम्मान से सम्मानित किया गया?
Name the honor conferred upon Abhinav Bindra by the International Shooting Sport Federation.

(d) कर्नल सी. के. नायडू ट्रॉफी किस खेल से सम्बन्धित है?
Col. C. K. Naidu Trophy is related to which sport?

(e) 2018 में आयोजित पुरुष हॉकी विश्वकप में भारतीय टीम का कप्तान व मुख्य कोच कौन था?
Who were the captain and the chief coach of the Indian team in the Men’s Hockey World Cup held in 2018?

(f) 2018 के कॉमनवेल्थ खेलों में भारत देश पदक तालिका में सबसे ऊपर रहा? कुल कितने पदक जीते ? कौन-सा
How many medals India won in the Commonwealth Games. 2018? Which country topped the medals tally?

(g) किन खेलों के लिए (1) स्मृति मंधाना और (2) एन. सिक्कि रेड्डी को अर्जुन पुरस्कार, 2018 दिया गया?
For which sports was Arjun Award, 2018 given to (i) Smirti Mandhana and (ii) N. Sikki Reddy?

4. किस तिथि को निम्नलिखित दिवस मनाए जाते हैं (कोई पाँच) :
On which date the following days are celebrated (any five) :

(a) विश्व पुस्तक दिवस
World Book Day

(b) विश्व पर्यटन दिवस
World Tourism Day

(c) विश्व शाकाहार दिवस
World Vegetarian Day

(d) विश्व खाद्य दिवस
World Food Day

(e) विश्व पशु दिवस
World Animal Day

(f) विश्व पर्यावरण दिवस
World Environment Day

(g) विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस
World Consumer Rights Day

5. निम्नलिखित में से किन्हीं पाँच पुस्तकों के लेखकों के नाम बताइए :
Name the authors of any five of the following books :

(a) द जजमेंट
The Judgment

(b) इंडियन डिवाइडेड
Indian Divided

(c) मालगुड़ी डेज़
Malgudi Days

(d) वन लाइफ ईज् नोट इनॉफ़
One life is not Enough

(e) द टर्बुलेंट इयर्स: 1980-1996
The Turbulent Years; 1980-1996

(f) द गर्ल इन रूम 105
The Girl in Room 105

(g) व्हाई आई ऐम ए हिन्दू
Why I Am A Hindu

(h) 281 ऐंड बियोन्ड
281 and Beyond

6. Name the authors of any five of the following books :

(a) संस्कृति चार अध्याय
Sanskriti Ke Char Adhayay

(b) भारती भारती
Bharti Bharti

(c) मधुशाला
Madhushala

(d) तमस
Tamas

(e) रंगभूमि
Rangbhumi

(f) आधे अधूरे
Adhe Adhure

(g) दुर्गेशनदिनी
Durgeshnandini

(h) जंगल के दावेदार
Jangal Ke Davedar

7. निम्नलिखित में से किन्हीं पाँच के उत्तर दीजिए :
Answer any five of the following :

(a) भारत के जलपुरुष या वॉटरमैन के नाम से कौन जाने जाते हैं और क्यों?
Who is known as Jalpurush or Waterman of India and why?

(b) स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का शिलान्यास कब तथा किसके द्वारा किया गया था?
When and by whom was the foundation laying ceremony of the Statue of Unity done?

(c) एम. एसं. एम. ई. अवार्ड क्या है?
What is MSME award?

(d) eNAM से क्या तात्पर्य है?
What is meant by ENAM?

(e) नैशनल टेस्टिंग एजेंसी की स्थापना किस वर्ष और क्यों की गई?
In which year and why was National Testing Agency formed?

(f) वी. वी. पी. ए. टी. क्या है?
What is VVPAT?

(g) जमनालाल बजाज पुरस्कार क्यों दिया जाता है? 2018 में यह किसने प्राप्त किया?
Why is Jamnalal Bajaj Award given? In 2018 who got it?

8. निम्नलिखित में से किन्हीं पाँच के उत्तर दीजिए :
Answer any five of the following:

(a) किस नगर में भारतीय सुदूर संवेदन संस्थान का मुख्यालय स्थित है?
In which city is the Headquarters of Indian Institute of Remote Sensing situated?

(b) अंतरिक्ष में जाने वाला पहला अंतरिक्ष यात्री कौन था?
Who was the first astronaut to go into the space?

(c) फूलों की घाटी किस राज्य में स्थित है?
In which State is Valley of Flowers situated?

(d) उज्जैन किस नदी. के तट पर स्थित है?
Ujjain is situated on the bank of which river?

(e) अल्क्रेड नोबेल किस देश के निवासी थे?
Alfred Nobel belonged to which country?

(f) हीराकुण्ड बाँध किस नदी पर स्थित है?
Hirakund Dam is situated on which river?

(g) पीतल किन धातुओं का मिश्र धातु है?
Brass is an alloy of which metals?

9. निम्नलिखित स्थान किस राज्य में स्थित हैं (कोई पाँच) :
In which State the following places are located (any five):

(a) झूलती मीनार/Shaking Minarets
(b) वृंदावन गार्डेन/Brindavan Garden
(c) सूरजकुण्ड/Surajkund
(d) पोंटा साहिब/Paonta Sahib
(e) साँची/Sanchi
(f) मुन्नार/Munnar
(g) चेरापूँजी/Cherapuhjee

10. निम्नलिखित स्थान किस नगर में स्थित हैं (कोई पाँच) :
In which city the following places are located (any five)?

(a) आनन्द भवन/Anand Bhawan
(b) साबरमती आश्रम/Sabarmati Ashram
(c) गेटवे ऑफ इण्डिया/Gateway of India
(d) लक्ष्मण झूला/Lakshman Jhula
(e) हुमायूँ का मकबरा/Humayun’s Tomb
(f) अढ़ाई दिन का झोपड़ा/Adhai Din Ka Jhonpra
(g) गीता प्रेस/Geeta Press

11. निम्नलिखित में से किन्हीं पाँच के उत्तर दीजिए :
Answer any five of the following :

(a) के. आर. नारायणन के पहले भारत के राष्ट्रपति कौन कौन थे?
Who was the President of India prior to K. R. Narayanan?

(b) भैरों सिंह शेखावत के पहले भारत के उपराष्ट्रपति कौन थे ?
Who was the Vice President of India prior to Bhairon Singh Shekhawat?

(c) आई. के. गुजराल के पहले भारत के प्रधानमंत्री कौन थे ?
Who was the Prime Minister of India prior to I. K. Gujral?

(d) सुनील अरोड़ा के पहले भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त कौन थे?
Who was the Chief Election Commissioner of India prior to Sunil Arora?

(e) रंजन गोगोई के पहले भारत के मुख्य न्यायाधीश कौन थे?
Who was the Chief Justice of India prior to Ranjan Gogai?

(f) जनरल बिपिन रावत के पहले भारत के थलसेनाध्यक्ष कौन थे?
Who was the Chief of Army Staff prior to General Bipin
Rawat?

(g) एयर चीफ मार्शल बी. एस. धनोआ के पहले भारत के चीफ ऑफ एयर स्टाफ कौन थे?
Who was the Chief of Air Staff of India prior to Air Chief
Marshal B. S. Dhanoa?

12. निम्नलिखित राज्यों की राजभाषा तथा राजधानी लिखिए (कोई पांच) :
Write the official language and capital of the following States (any five) :

(a) असम/Assam
(b) गोवा/ Goa
(c) झारखण्ड/Jharkhand
(d) लक्षद्वीप/Lakshdweep
(e) ओडिशा/Odisha
(f) कर्नाटक/Karmataka
(g) केरल/Kerala

13. निम्नलिखित में से किन्हीं पाँच के संक्षिप्त उत्तर लिखिए :
Write short answers of any five of the following :

(a) आयुष्मान भारत योजना क्या है?
What is Ayushman Bharat Yojana?

(b) राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम क्या है?
What is Rashtriya Bal Swasthya Karyakram?

(c) अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बिहार की बेबी रानी समाचार में क्यों थी ?
On the International Day of Girl way was Baby Rani of Bihar in the news?

(d) स्वामी ज्ञानस्वरूप सानंद (प्रो. जी. डी. अग्रवाल) अनशन पर क्यों थे ?
Why was Swami Gyan Swarup Sanand (Prof. G. D. Agrawal) on agitation?

(e) नैशनल पेंशन ट्रस्ट में कौन सम्मिलित हो सकता है?
Who can join the National Pension System Trust?

(f) राष्ट्रीय जलमार्ग-1 क्या है?
What is National Waterway-1?

(g) पराक्रम पर्व, 2018 कब और क्यों आयोजित किया गया ?
When and why was Parakram Parv, 2018 organized?

14. निम्नलिखित में से किन्हीं पाँच के उत्तर दीजिए :
Answer any five of the following:

(a) राष्ट्रीय ध्वज की चौड़ाई और लम्बाई का अनुपात क्या होता है?
What is the ratio of the breadth and length of the National
Flag?

(b) ‘सत्यमेव जयते’ किस उपनिषद् से लिया गया है?
“Satyamev Jayate’ is taken from which Upnishada?

(c) गाँधीजी ने चम्पारण सत्याग्रह किस वर्ष किया था?
In which year Gandhiji did the Champaram Satyagrah?

(d) भारत के राष्ट्रीय जलीय जीव का नाम लिखिए ।
Name the National Aquatic Animal of India.

(e) राष्ट्रीय सेवा योजना का सिद्धान्त-वाक्य क्या है?
What is the motto of National Service Scheme?

(f) ‘सत्यशोधक समाज’ की स्थापना किसके द्वारा की गई थी?
Who established the ‘Satya Shodhak Samaj’?

(g) भारत का राष्ट्रीय फल क्या है?
What is the National Fruit of India?

15. निम्नलिखित में से किन्हीं पाँच के उतर दीजिए :
Answer any five of the following :

(a) वर्ष भर दिन और रात कहाँ बराबर रहते हैं?
Where are the days and nights equal throughout the year?

(b) आइसबर्ग क्या है?
What is an iceberg?

(c) जलडमरूमध्य क्या है?
What is a strait?

(d) भारत में सबसे बड़ी ताजे पानी की झील का नाम लिखिए।
Name the largest freshwater lake in India.

(e) भारत के सबसे ऊँचे बांध का नाम लिखिए ।
Name the highest dam in India.

(f) भारत की सबसे लम्बी सुरंग का नाम लिखिए ।
Name the longest tunnel in India.

(g) भारत के सबसे लम्बे राजमार्ग का नाम लिखिए ।
Name the longest Indian highway.

16. निम्नलिखित प्रत्येक को 1 वाक्य में समझाइए (कोई पाँच) :
Explain the following in 1 sentence each (any five) :-

(a) जमानत/Bail
(b) भूदान/Bhoodan
(c) काला धन/Black money
(d) घोषणा-पत्र/Manifesto
(e) कलम-बंद हड़ताल/Pen-down strike
(f) वीजा/Visa
(g) लालफीताशाही/ Red Tapism

17. निम्नलिखित में से किन्हीं दस के उत्तर दीजिए :
Answer any ten of the following :

(a) विजयनगर साम्राज्य के सबसे प्रसिद्ध शासक का नाम लिखिए।
Name the most famous ruler of the Vijayanagar empire.

(b) बाबर ने पानीपत के प्रथम युद्ध में किसे पराजित किया ?
Babar defeated whom in the first battel of Panipat?

(c) रज़िया बेगम का पिता कौन था?
Who was Razia Begum’s father?

(d) सबसे प्राचीन वेद का नाम लिखिए।
Write the name of the oldest Veda.

(e) कौटिल्य द्वारा लिखी गई प्रसिद्ध पुस्तक का नाम लिखिए।
Write the name of the famous book written by Kautilya.

(f) कौन-सा युद्ध अशोक के जीवन में महत्वपूर्ण मोड़़ साबित हुआ?
Which battle proved to be the turning point in the life of
Ashoka?

(g) हरेनसांग किस राजा के शासनकाल में भारत आया?
Hiuen Tsang visited India during the reign of which king?

(h) कबीर किसके शिष्य थे?
Whose disciple was Kabir?

(i) निज़मुद्दीन औलिया किस सूफ़ी सिलसिला से सम्बन्धित थे ?
Nizamuddin Auliya belonged to which Sufi order?

(j) शेरशाह का मकबरा कहाँ स्थित है?
At which place is the Tomb of Sher Shah situated?

(k) शासक बनने से पहले जहाँगीर का नाम क्या था?
What was the name of Jahangir before he became the ruler?

(I) शाहजहाँ का ज्येष्ठ कौन था?
Who was the eldest son of Shah Jahan?

(m) खालसा की स्थापना किस सिख गुरु द्वारा की गई?
Which Sikh Guru established the Khalsa?

18. निम्नलिखित में से किन्हीं दस के उत्तर दीजिए :
Answer any ten of the following:

(a) शिवाजी ने छत्रपति की उपाधि किस वर्ष धारण की?
In which year Shivaji assumed the title of Chhatrapati?

(b) महात्मा गाँधी का जन्म किस वर्ष हुआ था?
In which year was Mahatma Gandhi born?

(c) दाण्डी मार्च गाँधीजी के किस आंदोलन से सम्बन्धित है?
Dandi March is related to which Movment of Gandhiji?

(d) महावीर स्वामी का जन्म कहाँ हुआ था?
Where was Mahaveer Swami born?

(e) महात्मा बुद्ध ने ‘महापरिनिर्वाण’ कहाँ प्राप्त किया?
Where Mahatma Buddha attained ‘Mahaparinirvana”?

(f) 1857 के विद्रोह के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था?
Who was the Governor-General of India at the time of the
Revolt of 1857?

(g) अशोक के समय में कौन-सी बौद्ध संगीति हुई थी?
Which Buddhist Council took place at the time of Ashoka?

(h) भारतीय संस्कृति के अनुसार ‘संस्कारों’ की संख्या कितनी है?
What is the number of ‘Sanskaras’ according to Indian culture?

(i) गाँधीजी ने किस गोलमेज सम्मेलन में भाग लिया था?
Gandhiji participated in which Round-table Conference?

(j) ‘सीमांत गाँधी’ के नाम से कौन लोकप्रिय रूप से जाने जाते हैं?
Who is popularly known as ‘Frontier Gandhi’?

(k) संयुक्त राज्य अमेरिका में ‘गदर पार्टी’ की स्थापना किसके द्वारा की गई थी ?
Who established ‘Ghadar Party’ in the USA?

(l) किस वर्ष प्रथम विश्वयुद्ध समाप्त हुआ था?
In which year the First World War came to an end?

(m) आधुनिक भारत में राजा रवि वर्मा किस कला के लिए प्रसिद्ध हैं?
In modern India, Raja Ravi Varma is popular for which art?

(Elementary General Science)

अंक : 150 समय : 3 घण्टे

नोट : इस प्रश्न-पत्र में पाँच खण्ड हैं। प्रत्येक खण्ड से एक प्रश्न का उत्तर दें।
There are five Sections in the question paper. Answer one question from each Section.

खण्ड-क
Section-A

1. निम्नलिखित को परिभाषित कीजिए :

Define the following :

(a) एड्स
AIDS

(b) प्रीन हाउस प्रभाव
Green house effect

(c) जरण
Aging

(d) परखनली शिशु
Test-tube baby

(e) रडार
Radar

(f) क्लोन
Clone

(g) जीन थेरैपी
Gene therapy

(h) कम्प्यूटर वायरस
Computer virus

(i) मृगतृष्णा
Mirage

(j) परजीवी पौधा
Parasitic plant

2. निम्नलिखित के बीच अन्तर कीजिए :
Differentiate between the following :

(a) आँकड़े में टाइप I और टाइप II त्रुटि
Type I and Type II error in statistics

(b) X-किरण और Y-किरण
X-rays and y-rays

(c) जी. एस. एम. और सी. डी. एम. ए.
GSM and CDMA

(d) मक्खन और मारजरीन
Butter and Margarine

(e) इन विवो और इन विट्रो प्रविधि
In vivo and In vitro technique

(f) अभिरंजक और रंग
Stain and Dye

(g) राष्ट्रीय उद्यान और अभयारण्य
National park and Sanctuary

(h) सी. एन. जी. और एल. पी. जी.
CNG and LPG

(i) अस्थि और उपास्थि
Bone and Cartilage

(j) रैम (RAM) और रोम (ROM) (कम्प्यूटर)
RAM and ROM (Computer)

खण्ड-ख
Section-B

3. निम्नलिखित का उत्तर दीजिए :
Answer the following :

(a) लाल समुद्र का रंग लाल क्यों है?
Why the color of the Red Sea is red?

(b) ई-लर्निंग क्या है?
What is e-learning?

(c) एक पैर की तुलना में दो पैरों पर खड़ा होना क्यों आसान है?
Why is it easier to stand on two legs than on one leg?

(d) एक रेडियोधर्मी तत्व के अर्द्ध-जीवन से क्या अभिप्राय है?
What is meant by half-life of a radioactive element?

(e) अनाज शराब क्या है और इसे ऐसा क्यों कहा जाता है?
What is grain alcohol and why is it so called?

(f) कौन-सा रक्त समूह सार्वभौमिक दाता है और कौन-सा सार्वभौमिक ग्राही है और क्यों?
Which blood group is universal donor and which is universal acceptor and why?

(g) मोटर निकास के प्रदूषक क्या हैं?
What are the pollutants of automobile exhaust?

(h) भारत के वन्यजीव के किन्हीं पाँच स्तनधारियों को सूचीबद्ध कीजिए जिन्हें संरक्षि किया जा रहा है?
List any five mammals of the wildlife of India that are being conserved.

(i) पत्तियाँ हरे रंग की क्यों दिखाई देती हैं?
Why do leaves appear green?

(j) क्या आप भारी जल पी सकते हैं?
Can you drink heavy water?

4. निम्नलिखित का कारण दीजिए :
Give reasons of the following :

(a) रक्त का रंग लाल है
Blood is red in color

(b) स्पंद दर धमनी पर ली जाती है, न कि नस पर
Pulse rate be taken on an artéry and not on a vein

(c) आमाशय अपने स्नाव से खुद नहीं पचता है।
Stomach does not digest itself by its secretions

(d) एक विद्युत् संजाल में भूयोजन
Earthing in an electric network

(e) झींगा मछली नहीं है
Prawn is not a fish

खण्ड-ग
Section-C

5. निम्नलिखित का उत्तर संक्षेप में लिखिए :
Write brief answer of the following :

(a) कॉर्क क्या है?
What is cork?

(b) पेंसिल बनाने के लिए किस लकड़ी का उपयोग किया जाता है?
Which wood is used to make pencil?

(c) कम्प्यूटर माउस क्या है?
What is a computer mouse?

(d) शुष्क बर्फ क्या है?
What is dry ice?

(e) पोटोमीटर से क्या मापा जाता है?
What is measured by photometer?

6. रिक्त स्थानों को भरिए :
Fill in the blanks:

(a) इन्सुलिन को लैंगरहैंस द्वीप के…….. कोशिकाओं द्वारा स्नावित किया
जाता है।
Insulin is secreted by..cells of the islets of Langerhans.

(b) वृषण के हटाने को..
Removal of testis is called. ..

(c) ..इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप का प्रयोग कोशिकाओं की सतहों को देखने कहा जाता है।
The. .electron microscope is used to view the surfaces of
cells.

(d) बिना चूक के जब आप माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2010 खोलते हैं, तो यह आपको टैब ..दिखाता है।
By default when you open Microsoft Word 2010, it shows you the tab. .

(e) ……. लेखाचित्र का प्रकार पूरे हिस्सों को दिखाता है।
Type of. .graph shows parts out of a whole.

(f) वायुमण्डलीय दबाव को मापने के लिए
A…….is used to measure atmospheric pressure.

(g) कोला पेय में मौजूद एल्केलॉइड..
The alkaloid that contains in cola drinks is..

(h) दन्तमंजन को सफेद बनाने के लिए…… रासायन मिलाया जाता है।
..chemical is added to make toothpastes white.

(i) मलेरिया-विरोधी दवा क्किनिन एक पौधे से बनता है उस पौधे का
नाम……….ै।
The anti-malarial drug Quinine is made from a plant. The plant is..

(j) बेकिं सोडा का रासायनिक नाम…
The chemical name of baking soda is

खण्ड- ड
Section-D

7. उन वैज्ञानिकों के नाम दीजिए, जिन्होंने निम्नलिखित की खोज की :
Name the scientists who discovered the following :

(a) डी. एन. ए. फिंगरप्रिंटिंग
DNA fingerprinting

(b) ऐन्टिबायोटिक (पेनिसिलिन)
Antibiotic (Penicillin)

(c) रक्त समूह A, B और 0
Blood groups A, B and 0

(d) फाउंटेन पेन
Fountain pen

(e) विटामिन
vitamin

(f) द्रुत-अप्केंद्रितर
Ultracentrifuge

(g) Y-किरण
Y-rays

(h) स्टेथोस्कोप
Stethoscope

(i) डायनामाइट
Dynamite

(j) रेडियम
Radium

৪. निम्नलिखित को समझाइए :
Explain the following :

(a) सोना में जंग नहीं लगता है
Gold does not get rust

(b) आकाश का रंग नीला है
Sky is blue in color

(c) तरल पानी की एक बूँद आकार में गोल होती है
A drop of liquid water tend to be round in shape

(d) अचार में अतिरिक्त नमक मिलाया जाता है
Salt is added in excess to pickles

(e) एक ऊँचे पहाड़ के शीर्ष पर साँस लेना मुश्किल होता है
It is difficult to breathe at the top of a high mountain

खण्ड-छ
Section-E

9. हम क्यों :
Why do we :

(a) छींकते हैं
sneeze

(b) ऐन्टिबायोटिक्स लेते हैं।
take antibiotics

(c) रसोई में स्टेनलेस स्टील का उपयोग करते हैं।
use stainless steel in the kitchen

(d) स्क्रू के साथ वॉशर जोड़ते हैं
apply washers with screws

(e) हमारे भोजन में मसाले मिलाते हैं।
add spices to our food?

10. क्या होता है, जब :
What happens, when :

(a) पानी में अम्ल मिलाया जाता है।
acid is added to water

(b) आप पारा स्पर्श करते हैं
you touch mercury

(c) चीनी को गरम किया जाता है
sugar is heated

(d) आप पहाड़ पर चढ़ते हैं
you climb a mountain

(e) दूध को दही में परिवर्तित किया जाता है?
milk is converted into curd?

(General Hindi)

नोट : कुल छः प्रश्नों के उत्तर दें।

1. निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर निबन्ध लिखिए :
(क) सहकारिता
(ख) नशाबंदी
(ग) प्रष्टाचार का उन्मूलन
(घ) पर्यावरण का महत्व
(ङ) सम्पर्क-भाषा के रूप में हिन्दी
(च) भारत में अनिवार्य सैनिक शिक्षा
(छ) राष्ट्रवाद
(ज) अन्नदाता किसान
(झ) परहित सरिस धर्म नहिं भाई ।
परपीड़ा सम नहिं अधमाई।।

2, निम्नलिखित में से किन्हीं पाँच प्रश्नों के उत्तर एक वाक्य में दीजिए :
(क) प्रधान वाक्य क्या है?
(ख) उपवाक्य क्या है?
(ग) रचना की दृष्टि से वाक्य के कितने भेद हैं?
(घ) “तुम्हारा घर कहाँ है?” यह कौन-सा वाचक-वाक्य है?
(ङ) “राधा ने कहा कि वह स्कूल नहीं जाएगी।” इसमें उपवाक्य कौन-सा है?
“आज आपका दर्शन हुआ” : यह वाक्य शुद्ध है या अशुद्ध?
(छ) “वह घर लौट आया” : यह वाक्य शुद्ध है या अशुद्ध?
(ज) “बाढ़ आयी और नदियाँ उफनाई” : इसमें कितने वाक्य हैं?

3. निम्नलिखित में से किन्हीं पाँच के लिए केवल एक शब्द लिखिए :
(क) आदर करने योग्य
(ख) शिक्षा देने वाला
(ग) विशेष रूप से जानने वाला
(घ) जिसका शत्रु जन्मा न हो
(ङ) चार वेदों का ज्ञाता
(च) क्रम के अनुसार
(छ) जो विज्ञान जानता है।
(ज) जो दूसरे के अधीन है

4. निम्नलिखित में से किन्हीं पाँच वाक्यों को शुद्ध कर पुनः लिखिए :
(क) वह चारपाई में बैठा है।
(ख) राम और सीता वन गई।
(ग) चलता-चलता बच्चा गिर पड़ा।
(घ) सीता से खाया नहीं जाती।
(ङ) गायों का दूध अच्छा होता है।
(च) उसने हाथ जोड़ दिया।
(छ) वह घर वापस लौट आये।
(ज) मैं खुद ही वहाँ जाऊँगा।

5. निम्नलिखित मुहावरों/कहावतों में से किन्हीं पाँच का अर्थ स्पष्ट करते
वाक्यों में प्रयोग कीजिए :
(क) नाक कटना
(ख) मुँह में पानी भरना
(ग) दाँतों तले ऊँली दबाना
(घ) गले लगाना
(ङ) पेट में चूहा दौड़ना
(च) अँगूठा दिखाना
(छ) घर का न घाट का
(ज) आपे से बाहर होना
(झ) चार दिन की चाँदनी
(অ) किताबी कीड़ा

6. कर्ता के ‘ने’ चिह्न का प्रयोग कहाँ-कहाँ होता है? सोदाहरण लिखिए।
अथवा
अव्यय के कितने भेद हैं? सोदाहरण लिखिए।

7. पर्यायवाची शब्द से क्या समझते हैं? समझाइए।
अथवा
संघि कितने प्रकार के हैं? उल्लेख कीजिए।

৪. संज्ञा की परिभाषा लिखिए और उत्पत्ति की दृष्टि से संज्ञा के भेदों का सोदाहरण उल्लेख कीजिए।
अथवा
क्रिया किसे कहते हैं? सोदाहरण समझाइए।

General English
(सामान्य अंग्रेजी)

Note : Attempt only six questions.

1. Write a precise of the following passage in about 80 words and add a suitable title to it:

To be truly happy is a question of how we begin and not of how we end, of what we want and not of what we have. An aspiration is a joy forever, a possession as solid as a landed estate, a fortune which we can never exhaust and which gives us year-by-year a revenue of plesurable activity. To have many of these is to be spiritually rich. Life is only a very dull and ill-directed theatre unless we have some interest in the piece; and to those who have neither art nor science, the world is a mee arrangement of colour, or a rough footway where they may very well break their shins. It is in virtue of his own desires and curiosities that any man continues to exist with even patience, that he is charmed by the look of things and people, and that he wakens every morning with a renewed appetite for work and pleasure. Desire and curiosity are the two eyes through which he sees the world in the most enchanted colours : it is they that make women beautiful or fossils interesting and the man may squander his estate and come to beggary, but if he keeps these two amulets he is still rich in the possibilities of pleasure. Suppose he could take one meal so compact and comprehensive that he should never hunger any more suppose him, at a glance to take in all the features of the world and allay the desire for knowledge; suppose him to do the like in any province of experience-would not that man be in a poor way for amusement ever after?

2. (a) You are a student staying in M.G. Hostel, Circular Road, Jaipur. Write a letter to the Editor of a daily newspaper expressing your serious concern over the caste-based reservation.

Or

(b) Write a letter to your father suggesting a suitable inter-caste match for your sister.
(Do not write your name; sign XYZ)

3. Read the passage given below and answer any four of the questions that follow :
Jawaharlal Nehru treated Parliament with deference and respect because he believed in the virtue of Parliamentary democracy, in the value of good precedents and in the laying down and carrying out of policies with the consent of the people or their representatives. It was not easy, for with vast reserves of illiteracy the country had started with adult suffrage. To Jawaharlal Nehru, there was no other way. With many limitations, he enabled three. General elections to become an impressive demonstration of the. Working of the world’s largest democracy. Any democracy,. Whatever the forms and the rules, is government by deliberation,
and it demands capacity for debate, and he taught this lesson. Ceaselessly. Democracy must ensure good government; it must. Allow criticism and correction; it means balances and checks. “Parliamentary democracy demands many virtues”, Nehru once said. It demands, of course, ability. It demands a certain dedication to work. But it demands also a large measure of cooperation, of self-discipline, of restraint. He said that he could claim that Parliamentary democracy had functioned with a large measure of success in the country. He did not claim credit for himself; he gave all credit to the people.

Questions

(a) How are the policies carried out in a Parliamentary
democracy?
(b) How should the government function in a democracy?
(c) What are the imperatives of democracy?
(d) Whom did Nehru give the credit of the success of Indian Parliamentary democracy?
(e) Express in simple language the meaning of underlined
words/phrases in the passage.

4. Translate one of the following passages into English
(a) एक कवि ने किसी धनी पुरुष को उसकी प्रशंसा में लिखे हुए कुछ पद्य भेंट किये जिनमें से एक स्थान पर उसने उल्लिखित किया कि वह (धनी पुरुष) रुस्तम-सा बहादुर व बलवान है और दूसरे स्थान पर उसने उसको हातिम से भी अधिक दानी दिखाया। पद्यों को सुनकर पुरुष कहा, “मैं बड़ा प्रसन्न हूँ और तुमको इसके बदले में इस साल की फसल पर सौ किविन्टल गेहूँ मिलेंगे।” कवि प्रसन्न होकर वापिस चला गया। जब फसल का समय आया तो कवि किराये पर चार ऊँट लेकर धनी पुरुष के द्वार पर पहुँचा और बोला, ‘श्रीमान् फसल कट चुकी है कृपया गेहूँ दिलवाइए।” धनी ने हँसकर कहा, “कौन-से गेहूँ भाई? जिस प्रकार तुमने झूठी बातों से मेरा मन प्रसन्न किया था ठीक उसी प्रकार मैंने भी तुम्हारा मन झूठी बातों से प्रसन्न किया। सो अपन बराबर हो जाए।”

(b) एक समय किसी गाँव में एक विधवा रहती थी। उसकी दो लड़कियाँ विमला और कमला थीं। विमला उसकी सगी लड़की थी और कमला सौतेली। विधवा की सगी लड़की सुस्त और मुर्ख थी, परन्तु सौतेली लड़की बड़ी चतुरऔर समझदार थी। उसकी सौतेली लड़की सदा अपने काम में संलग्न रहती थी और परिश्रम किया करती थी। वह कड़े से कड़ा काम प्रसन्नतापूर्वक बहुत करती थी। वह इतनी दयालु हृदय और ईश्वर से डरने वाली थी कि वह दूसरे लोगों की सहायता भी करती थी और स्वयं अपने हाथों से उनका काम करतीथी, इस कारण वह लोकप्रिय हो गई थी और पुरुष और स्त्रियाँ उसे प्रेम और स्नेह से देखते थे।

5. Choose one of the two words given within brackets following each sentence and fill in the blanks in the sentence meaningfully (any five):

(a) Many political parties have made a .to form the
Government.
(collision/collusion)

(b) He took a few large..of whisky and began to romp.
(draught/drought)

(c) How does your conscience allow you to. the poor?
(persecute/prosecute)

(d) One who talks in his sleep is known as.
(somnabulist/somniloquist)

(e) A nobleman is never. ..of other people’s prosperity.
(zealous/jealous)

(f) An… studies insect life.
(anthropologist.entomologist)

6. Frame sentences with the following (any five):

(a) A hard nut to crack
(b) At sixes and sevens
(c) To blow one’s own trumpet
(d) To bury the hatchet
(e) From hand to mouth
(f) ith and kin

7. Rewrite the following passage with correct punctuation marks, using capital letters where necessary:
your son is certainly a boy of ability said the headmaster, but it all depends upon you whether, he does well at school what an extraordinary statement said the father how can his progress depend upon me youcan replied the headmaster see his homework carefully and that will be all right oh yes said the father, I can at least do that.”

8. Rewrite the following as directed (any five):
(a) He wrote correct answers in his last BPSC examination. (Use ‘correct as an adverb)

(b) My wife said to me, “When will you take me to my mothers
(Change into indirect speech).

(c) The teacher is teaching the students English Grammar at this moment. (Change the voice)

(d) This box is very light. She can easily lift it.
(Combine into a simple sentence)

(e) The Dean and the Professor is holding the meeting.
(Correct the sentence)

(f) Aryan has received the payment only a few days ago.
(Correct the sentence)

(Law of Evidence and Procedure)

अंक : 150 समय : 3 घण्टे

नोट : खण्ड क एवं ख से दो-दो प्रश्न तथा खण्ड ग एवं घ से एक-एक प्रश्न करते हुए कुल छः प्रश्नों के उत्तर दें।

खण्ड-क
(Group-A)

1. (a) निम्नलिखित के अर्थ समझाइए :
Explain the meaning of the following :

(i) न्यायाधीश
Res sub judice

(ii) अंतःकालीन आदेश
Interlocutory order

(b) पूर्व न्याय किसे कहते हैं? किन परिस्थितियों में यह सिद्धान्त लागू किया जाता है?

What is res judicata? In what circumstances the principle may be applied?

2. (a) दीवानी न्यायालय के क्षेत्राधिकार से सम्बन्धित आवश्यक तत्वों की व्याख्या कीजिए।

Explain the essential conditions relating to jurisdiction of civil courts.

(b) B की मानहानि करने वाले कथन दिल्ली में निवास करने वाला A कलकते में प्रकाशित करता है। B किस जगह वाद दायर कर सकता है?

A, residing in Delhi, publishes in Calcutta statements
defamatory of B. In which place B can file a suit? Explain with relevant provisions.

3. (a) डिक्री के आवश्यक तत्वों को समझाते हुए उसके वर्गों (प्रकारों) का दृष्टांतों के साथ परीक्षण भी कीजिए।

Explain the essential elements of a decree and also examine the classes (types) of decree with illustrations.

(b) निम्नलिखित पर टिप्पणियाँ लिखिए :
Write notes on the following :

(i) वाद पत्र तथा लिखित कथन
Plaint and written statement

(ii) वाद की विरचना
Frame of suit

खण्ड-ख (Group-B)

4. (a) रेस जेस्टे के सिद्धान्त का भारतीय साक्ष्य अधिनियम के प्रावधानों के साथ तुलनात्मक परीक्षण कीजिए।

Comparatively examine the doctrine of res gestae with
provisions of Indian Evidence Act.

b) निम्नलिखित पर टिप्पणियाँ लिखिए :
Write notes on the following :

(i) अन्यत्र तक तर्क
Plea of alibi

(ii) विवाद्यक तथ्य
Fact in issue

5. (a) संस्वीकृति को समझाइए। अभियुक्त से प्राप्त जानकारी में से कितनी साबित की जा सकती है? स्पष्ट कीजिए।
Explain confession. How much of information received from accused may be proved? Discuss.

(b) उन परिस्थितियों को समझाइए जिनमें पूर्व-निर्णय सुसंगत हों ।
Explain the circumstances under which previous judgements are relevant.

6. (a) निम्नलिखित पर टिप्पणियाँ लिखिए :
Write notes.on the following:

(i) अन्य व्यक्ति की राय कब सुसंगत होती है।
When is opinion of third person relevant

(ii) प्राथमिक और द्वितीयक साक्ष्य
Primary and secondary evidence

(b) सबूत के भार का अर्थ समझाइए। सबूत का भार किस पर होता है? स्पष्ट कीजिए।

Explain the meaning of burden of proof. On whom burden on proof lies? Comment.

खण्ड-ग
(Group-C)

7. (a) निम्नलिखित पर टिप्पणियाँ लिखिए :
Write notes on the following:

(i) माध्यस्थम करार
Arbitration agreement

(ii) समझौता करार
Settlement Agreement

(b) मध्यस्थों की नियुक्ति से सम्बन्धित प्रक्रियाओं का वर्णन कीजिए।
Explain the procedures relating to appointment of arbitrators.

8. (a) मध्यस्थ पंचाट को निरस्त कराने हेतु उपबन्धों की व्याख्या कीजिए।
Explain the provisions for setting aside arbitral award.

(b) निम्नलिखित पर टिप्पणियाँ लिखिए :
Write notes on the following :

(i) सुलहकर्ता की भूमिका
Role of conciliator

(ii) माध्यस्थमों पर परिसीमा अधिनियम, 1963 को लागू होना
Application of Limitation Act, 1963 on arbitration.

खण्ड-घ
(Group-D)

9. (a) किन परिस्थितियों में पुलिस बिना वारण्ट के किसी व्यक्ति को गिरफ्तार कर सकती है? समझाइए।

Under what circumstances police may arrest any person
without warrant? Explain.

b) गिरफ्तारी की प्रक्रिया तथा गिरफ्तार करने वाले अधिकारी के कर्तव्यों का परीक्षण कीजिए।

Examine the procedure of arrest and the duties of officer
making arrest.

10. (a) “प्रत्येक सुभिन्न अपराध के लिए, जिसका किसी व्यक्ति पर अभियोग है, पृथक् आरोप होगा और प्रत्येक ऐसे आरोप का विचारण पृथकतः किया जाएगा।” समझाइए। क्या इस नियम के कोई अपवाद हैं? विवेचन कीजिए।

“For every distinct offence, of which any person is accused, there shall be separate charge, and every such charge shall be tried separately.” Explain. Are there any exceptions to this rule? Discuss.

(b) निम्नलिखित पर टिप्पणियाँ लिखिए :
Write notes on the following :

(i) अजमानतीय अपराध की दशा में कब जमानत ली जा सकती है?
When bail may be taken in case of non-bailable offence?

(ii) उच्च न्यायालय की अंतर्निहित शक्तियाँ
Inherent powers of High Court

(Law of Contracts and Torts)

अंक : 150 समय : ३ घण्टे

नोट : प्रत्येक भाग से तीन प्रश्न चुनते हुए कुल छः प्रश्नों के उत्तर दें।

भाग-I Part-I
(Law of Contracts/संविदा विधि)

1. (a) “क्षतिपूर्ति का सम्बन्ध या तो स्वयं क्षतिपूर्ति कर्ता के या किसी पर व्यक्ति के आचरण से होता है। ‘प्रत्याभूति’ सदैव ही पर व्यक्ति के आचरण से सम्बन्धित होती है।” सविस्तार स्पष्ट कीजिए।

“Indemnity’ has relation to conduct either of the indemnifier himself or of a third party. A ‘Guarantee’ is always related to the conduct of third party.” Elucidate.

(b) “संविदात्मक सामीप्य’ अब कोई नियम नहीं रह गया है बल्कि केवल अपवाद रह गया है।” आधुनिक संव्यवहार के सन्दर्भ में इसे स्पष्ट कीजिए।

“Privity of contract is no longer a rule but only an exception.” Explain in the context of modern transaction.

2. (a) “स्वीकृति के लिए प्रस्ताव वही है जो माचिस की जलती तिल्ली गनपाउडर की ट्रेन के लिए है। यह वह उत्पन्न करती है जिसे न वापस किया जा सकता है और न निरस्त किया जा सकता है।” -(एन्सन) समझाइए।

“An offer is to an acceptance what a lighted matchstick is to train of gunpowder. It produces something which cannot be recalled or undone.”(Anson) Explain.

(b) A ने B से 10,000 रुपये ऋण लिया परन्तु यह ऋण भारतीय परिसीमा अधिनियम, 1963 के द्वारा कालातीत हो गया। तदुपरान्त A ने पूर्व ऋण की जगह 10,000 रुपये अदा करने के लिखित वचन पर हस्ताक्षर किया। इस करार की विधिमान्यता का निर्णय कीजिए।

A owned B Rs. 10,000 but the debt is barred by the Indian Limitation Act, 1963. Subsequently A sings a written promise to pay Rs. 10,000 on account of the previous debt. Decide the.validity of this agreement.

3. (a) “सविदा-भंग के लिए नुकसानी की अदायगी का उद्देश्य पीड़ित पक्ष को उसी स्थिति में लाना है, जिनमें उसे, जहाँ तक धन द्वारा किया जा सकता है, जैसे.कि उसे हानि नहीं हुई हो।” उपर्युक्त कथन के प्रकाश में, स्पष्ट कीजिए कि न्यायालय कौन-कौन सी विभिन्न प्रकार की नुकसानियों अभिनिर्धारित कर सकता है। साथ ही नुकसानियाँ-निर्धारण से सम्बन्धित नियमों की भी व्याख्या कीजिए।

“The object of awarding damages for breach of contract is to put the injured party in the same position, so far as money can do it, as if he had not been injured.”
In the light of the above statement, explain the various kinds of damages that the court can award. Also explain the rules relating to assessment of damages.

b) “अभिकर्ता के प्राधिकार का समापन (प्रतिसंहरण) मालिक द्वारा कुछ नियमों के अन्तर्गत किया जा सकता है।” अभिकर्ता के संरक्षण के प्रकाश में इन नियमों का परीक्षण कीजिए।

“The revocation of Agent’s authority, can be made by the principal subject to certain rules.” Examine these rules in the light of protection to agent.

4. (a) उपनिधाता एवं उपनिहिती के कर्तवयों सहित, उपनिधान की संविदा की विवेचना कीजिए। उपर्युक्त उदाहरणों से स्पष्ट कीजिए।

Discuss the contract of bailment with the duties of Bailor and Bailee. Illustrate with suitable examples.

(b) “अवयस्कता सिर्फ ढाल की तरह प्रयोग की जा सकती है, तलवार की तरह नहीं।” इस कंथन को स्पष्ट कीजिए एवं उन परिस्थितियों का वर्णन कीजिए जब एक अवयस्क संविदा विधि के अन्तर्गत उत्तरदायी होता है।

“Minority can only be claimed as a shield but not as a sword.” Explain the statement and mention the situations when a minor is liable under the law of contract.

5. (a) असम्यक् प्रभाव को कपट की एक सूक्ष्म स्पीशीज़ कहा जाता है, जिसके द्वारा पीड़ित के मन पर कपटपूर्ण तरीकों एवं सम्मोहक युक्तियों के द्वारा नियन्त्रण प्राप्त कर लिया जाता है।” स्पष्ट कीजिए।

“Undue influence is said to be a subtle species of fraud
whereby mastery is obtained over the mind of victim by
insidious approaches and seductive artifices.” Explain.

(b) “अर्ध-संविदा में वह संविदात्मक बाध्यता शामिल होती है, जिनमें इसलिए नहीं प्रवेश किया जाता कि पक्षों के बीच सहमति हो गई है, बल्कि इस कारण से कि विधि किसी अन्य पक्षकार के खर्च पर किसी भी व्यक्ति को अन्यायपूर्ण लाभ की अनुमति नहीं देती है।” विधिक उपबन्धों एवं उदाहरणों के साथ अर्ध-संविदाओं के वास्तविक आधार को स्पष्ट कीजिए।

“Quasi-contract consists of the contractual obligation which is entered upon not becauses the parties have consented to it but because law does not allow a person to have unjustified benefit at the cost of other party.” Explain the real basis of Quasi-contracts with legal provisions and illustrations.

भाग-IVPart-II
अपकृत्य विधि / Law of Torts

6 (a) “A statement made in performance of duty is privileged.” In the light of this statement critically examine the tort of defamation

6. (a) “कर्तव्य के अनुपालन में किया गया कथन विशेषाधिकार प्राप्त होता है।” इस कथन के प्रकाश में मानहानि के अपकृत्य का समालोचनात्मक परीक्षण कीजिए।

(b) एक प्रसिद्ध लेखक एवं कला आलोचक X एक प्रसिद्ध चित्रकार Y के चित्रों की आलोचना करते हुए एक समाचार-पत्र में निम्नलिखित लिखा, “श्री Y के चित्र जनता की आँखों में झोंके हुए रंगों के डिब्बे हैं”। उसके बाद X ने Y को लिखा कि जो कुछ भी उसने लिखा था, वह अपने कर्तव्य के निर्वहन के दौरान लिखा था और कि वह आशा करता था कि इसके द्वारा उनकी दोस्ती में कोई खलल नहीं आएगा। Y ने जवाब दिया कि, “जब अगली बार मिलेंगे तब मैं तुम्हारी नाक पर जोर से मुक्का मारूँगा मुझे आशा है कि इसके द्वारा आप हमारी दोस्ती में खलल नहीं पड़ने देंगे।” उन दोनों ने कौन-से अपकृत्य किए हैं, यदि किए हैं तो, और उन दोनों को कौन-सी प्रतिरक्षाएँ उपलब्ध हैं?

(b) X the famous writer and art critic while criticising the painting of Y the famous painter wrote in the newspaper as follows, “Mr. Y’s paintings are pots of paints hurled in the eyes of public”. He afterwards wrote to Y saying that whatever he had written had been said by him in the course of his duty and hoped that he would not allow this to interfere with their friendship. Y replied and said, “Next time I meet you, I shall punch your nose damn hard. I hope you will not allow this to interfere with our friendship”.
What torts, if any, have been committed and what defence are available to them?

7. (a) “एक मालिक अपने सेवक के दोषपूर्ण कार्य के लिए तब तक उत्तरदायी नहीं होता है जब तक कि वह कार्य नियोजन के दौरान न किया गया हो।” टिप्पणी कीजिए और उन परिस्थितियों को समझाइए कि जिनमें दोषपूर्ण कार्य नियोजन के दौरान’ किए गए माने जाएँगे। निर्णीत मामलों का हवाला दीजिए।
7.(a) “A master is not responsible for a wrongful act done by his servant, unless it is done in the course of employment.”
Comment and explain the circumstances when wrongful acts are deemed to be done in the ‘course of employment’. Refer to decided cases.

8.(a) “Damnum Sine Injuria’ and Tnjuria Sine Damnum’ are two different principles of law, agreed upon a same principle of law.” Comment briefly.

(b) “Necessity knows no law,” Comment.

9. (a) “The defendant must not only owe towards the plantiff a duty to take care, he must be in breach of it.” Explain with decided case laws. Describe the exceptions of the rule.

(b) How a person will be liable for inducing breach of contract? What may be justifications against such kind of wrong?

10. (a)Make the distinctions between:
(i) Strict and Absolute liability
(ii) False imprisonment and malicious prosecution
(iii) Libel and Slander.

(b) Which of these two expressions, Law of Torts or Law of Tort,is correct and why?

Hindu Law and Muhammadan Law

अंक : 150 समय : ३ घण्टे

नोट : प्रत्येक भाग से कम-से-कम तीन प्रश्न चुनते हुए कुल छः प्रश्नों के उत्तर दें।

भाग-I
Part-I

1. एक संयुक्त हिन्दू परिवार के कर्ता से आप क्या समझते हैं? संयुक्त हिन्दू परिवार में कर्ता कौन-कौन सी शक्तियों का प्रयोग कर सकता है? चर्चा करें।

What do you mean by Karta of a Joint Hindu family? What powers can a Karta exercise in a joint Hindu family? Discuss.

2. उन आधारों का वर्णन करें जिनके कारण एक विवाह, हिन्दू विधि के अन्तर्गत, शून्य करार दिया जा सकता है। शून्य और शून्यकरणीय विवाहों के बीच अन्तर को स्पष्ट करें।

Discuss the grounds on which a marriage may be declared as void under the Hindu Law. Find out the distinction between void and voidable marriages.

3. एक हिन्दू स्त्री को हिन्दू विधि के अन्तर्गत उस सम्पत्ति के सम्बन्ध में क्या अधिकार दिए गए हैं, जो उसके कब्जे में हिन्दू उत्तराधिकार अधिनियम, 1956 के पारित होने से ठीक पहले थी? उन नियमों की विवेचना करें जिनके द्वारा उसकी सम्पत्ति मरणोपरान्त उसके वंशजों को प्राप्त होगी।

What right a female Hindu has got under the Hindu Law with respect to any property which was possessed by her immediately before the commencement of the Hindu Succession Act, 1956?
State the rules by which the property shall pass to her heirs after her death.

4. निम्नलिखित पर टिप्पणियाँ लिखें :
Write notes on the following:

(a) क्रूरता, विवाह-विच्छेदन का एक आधार
Cruelty as a ground of divorce

(b) दत्तक-प्रहण के प्रभाव
Effect of adoption

5. वे कौन व्यक्ति हैं जो हिन्दू दत्तक एवं भरण-पोषण अधिनियम, 1956 के अन्तर्गत भरण-पोषण पाने के अधिकारी हैं? क्या एक हिन्दू पत्नी अपने पति से अलग रहकर भी भरण-पोषण की माँग कर सकती है? उन परिस्थितियों का उल्लेख करें जिनमें वह उपर्युक्त परिस्थिति में भरण-पोषण की माँग कर सकती है।

Who are the persons entitled for maintenance under the Hindu Adoption and Maintenance Act, 1956? Can a Hindu wife claim maintenance from her husband even by living separately from him?

Discuss, mentioning the circumstances in which she may claim maintenance in the above cases.

Part-II

6. मुस्लिम विधि के प्रमुख स्रोत क्या हैं? उनका उल्लेख एक-दूसरे के बीच उनके सम्बन्धित महत्व को समझाते हुए करें।

6. What are the main sources of Muhammadan Law? Explain them with their corresponding importance over the other.

7. मुस्लिम विधि के अन्तर्गत तलाक के कितने प्रकार हैं? उनका वर्णन करें। उन आधारों का वर्णन करें जिनके कारण भारतीय उच्चतम न्यायालय ने ‘तलाक-उल- बिद्दत’ को असंवैधानिक करार दिया।

7. What are the different modes of Talaq under the Muhammadan Law? Explain them. Discuss the grounds on which the Supreme Court of India declared Talaq-ul-biddat’ as unconstitutional.

৪. मुस्लिम विधि में डॉवर (मेहर) क्या है और इसके कितने प्रकार हैं? मुस्लिम विधवा .पत्नी द्वारा डॉवर (मेहर) के एवज में पति की सम्पत्ति को अपने कब्जे में रोके रहने के अधिकार का उल्लेख करते हुए उपर्युक्त की व्याख्या करें।

8. What is dower (Meher) in Muslim Law and what are its various forms? Discuss the above explaining the Muslim widow’s right of retention of husband’s estate in lieu of her dower claim.

9. अग्रक्रय का अधिकार क्या है? कौन अग्रक्रय के अधिकार का दावा कर सकता है? अग्रक्रय का अधिकार कब प्रयोग किया जा सकता है? विवेचना करें।

9. What is the right of pre-emption? Who may claim the right of preemption? When can this right of pre-emption be exercised? Comment.

10. मुस्लिम विधि के अन्तर्गत पति द्वारा पत्नी के भरण-पोषण सम्बन्धी प्रावधानों का उल्लेख करें। एक तलाकशुदा पत्नी का मुस्लिम विधि में भरण-पोषण का क्या अधिकार है? शाह बानो के मामले में उच्चतम न्यायालय के निर्णय के प्रकाश में चर्चा करें।

10. Discuss the provisions of maintenance of wife by the husband under the Muhammadan Law. What right of maintenance divorced wife has under the Muhammadan Law? Discuss in the light of Apex Court’s decision in the case of Shah Bano.

भारत की सांविधानिक एवं प्रशासनिक विधि
Constitutional and Administrative Law of India

अंक : 150 समय : 3 घण्टे

नोट : प्रत्येक खण्ड से कम-से-कम तीन प्रश्न चुनते हुए कुल छः प्रश्नों के उत्तर दें।

खण्ड-क
Group-A

1. संविधान के अनुच्छेद 13 के प्रयोग एवं व्याख्या क्या-क्या हैं? प्रमुख वादों के साथ प्रासंगिक सिद्धान्तों पर सटक चर्चा करें।

What are the application and interpretation of Article 13 of the Constitution? Discuss the doctrines precisely with leading cases.

2. भारतीय संविधान के अन्तर्गत राष्ट्रपति के स्थान एवं शक्तियों का वर्णन करें।

Discuss the position and powers of the President under the Indian Constitution.

3. निर्णीत वादों की सहायता से मूल संरचना के सिद्धान्त की व्याख्या करें। इस सिद्धान्त को न्यायालय द्वारा क्यों विकसित किया गया है?

Explain the doctrine of basic structure with the help of decided case. Why has this doctrine been evolved by the judiciary?

4. “गोपनीयता का अधिकार एक पूर्ण अधिकार नहीं है, परन्तु अब यह एक मौलिक अधिकार है।” जस्टिस के. एस. पुट्टस्वामी (सेवानिवृत्त) एवं अन्य वाद के सन्दर्भ में कथन की व्याख्या करें।

“Right to privacy is not an absolute right, but now it is a
fundamental right.” Explain the statement with reference to Justice K.S. Puttaswamy (Retd.) and Another case.

5. छद्म कानून का सिद्धान्त क्या है? यह सिद्धान्त सारतत्व के नियम से किस प्रकार भिन्न है? महत्वपूर्ण वादों की सहायता से अपने उत्तर की पुष्टि करें।

What is doctrine of colourable legislation? How is it different from pith and substances rule? Support your answer with important cases.

खण्ड-ख
Group-B

6. डायसी का विधि का शासन क्या है? भारत के उच्चतम न्यायालय के माध्यम से भारतीय परिभ्रेक्ष्य में इसके विकास का वर्णन करें।

What is Dicey’s Rule of Law? Discuss its development in Indian perspective through Apex Court of India.

7. प्राकृतिक न्याय के क्या सिद्धान्त हैं? क्या प्राकृतिक न्याय के इस नियम का कोई अपवाद है? वर्णन करें।

What are Principles of Natural Justice? Is there any exception to this rule of Natural Justice? Discuss.

৪. निषेधाज्ञा याचिका (रिट) की प्रकृति एवं क्षेत्र की व्याख्या करें। यह परमादेश याचिका से किस प्रकार भित्न है?

Explain the nature and scope of Writ of Prohibition. How is it different from Writ of Mandamus?

9. न्यायिक पुनरावलोकन क्या है? न्यायिक पुनरावलोकन की प्रकृति एवं क्षेत्र का वर्णन करें। यह अपील से किस प्रकार भित्न है?

What is Judicial Review? Discuss the nature and scope of Judicial Review. How is it different from appeal?

10. लोकपाल शब्द का अर्थ है ‘प्रशासन का प्रहरी या छोटे आदमी का संरक्षक’ । उपर्युक्त कथन का वर्णन लोकपाल या लोकायुक्त की नियुक्ति एवं आवश्यकता के सन्दर्भ में करें।

The term Ombudsman means ‘watchdog of the administration or the protector of the little man’.
Discuss the above statement regarding need and appointment of Lokpal or Lokayukta.

सम्पत्ति-अन्तरण विधि और साम्या सिद्धान्त, न्यास विधि और विशिष्ट अनुतोष सहित

(Law of Transfer of Property and Principles of Equity Including the Law of Trusts and Specific Relief)

अंक : 150 समय : 3 घण्टे

नोट : प्रत्येक भाग से कम-से-कम एक प्रश्न चुनते हुए कुछ छः प्रश्नों के उत्तर दें।

भाग-I
Part-I

1. (a) चयन के सिद्धान्त की नींव यह है कि एक ही व्यक्ति एक ही समय अनुमोदन या अस्वीकार नहीं कर सकता है उदाहरण सहित व्याख्या कीजिए।

The formațion of doctrine of election is that one cannot
approbate and reprobate at the same time. Discuss with
examples.

(b) A चेन्नई स्थित एक बहु-राष्ट्रीय कम्पनी के
कार्यकारी अधिकारी है। चेन्नई में उनकी पत्नी के नाम एक मकान है। कम्पनी A को चेन्नई में बहैसियत मुख्य कार्यकारी अधिकारी एक आवास दे देती है और उसी विलेख द्वारा A की पत्नी का मकान B को दे देती है कम्पनी को यह विश्वास है कि A की पत्नी A के साथ ही कम्पनी द्वारा दिए गए आवास में अवश्य रहेगी। क्या A की पत्नी निर्वाचन के लिए बाध्य है?

A is a Chief Executive Officer in a Multi-National Company
situated at Chennai. There is a house in the name of his wife in Chennai. The company gives a house to A in the capacity of Chief Executive Officer and by the same deed gives the house of A’s wife to B. The company has confidence that A’s wife will reside with A in company’s house. Is wife of A is bound for election?

2. (a) क्या साम्यिक विमोचन के अधिकार, को सम्पत्ति अन्तरण अधिनियम के अन्तर्गत वैध रूप से न्यून किया जा सकता है? समझाइए।

Can the right of equity of redemption be validly curtailed
under the Transfer of Property Act? Explain.

(b) लिखित संविदा अथवा आम रूढ़ि के अभाव में पट्टे की अवधि कैसे त होती है?

Discuss the duration of certain leases in the absence of written contract or local usage.

(c) क्या लम्बित वाद का सिद्धान्त उस वाद पर लागू होगा जो कि एकतरफा निर्णीत किया गया है?

Does the doctrine of lis pendens apply to an ex parte suit?

(d) एक अवयस्क के अन्तरिती बनने में क्या कोई रुकावट है?

Is there any hindrance in minor becoming a transferee?

3. अचल सम्पत्ति के विक्रय की परिभाषा दीजिए। विक्रय तथा विक्रय करार में अन्तर है? क्या विक्रय के करार से क्रेता को विक्रय की जाने वाली सम्पत्ति में कोई स्वत्वाधिकार अथवा प्रभार प्राप्त हो सकता है? वर्णन कीजिए।

Define sale of immovable property. What is distinction between sale and contract for sale? Does the purchaser acquire any right in or charge upon the property to be sold by the virtue of the contract for sale of such property? Discuss.

4. (a) पट्टे की परिभाषा दीजिए। पट्टा, अनुज्ञप्ति एवं बन्धक में क्या भिन्नता है?

Define a lease. How does a lease differ from a licence and a mortgage?

(b) A अपने वाद के बचाव के लिए एक अधिवक्ता B से सम्पर्क करता है। सम्पत्ति को वाद में जाने से बचाने के लिए B, A को सम्पति को B के भाई को अन्तरित करने का सुझाव देता है। A ऐसा करता है। क्या यह वैध दान है? कारण देते हुए बताइए।

A approaches B, an advocate to defend his case. B suggests that A should transfer his property in the name of the brother of B to save it from being taken away in the legal process. A does so. Is it a valid gift? State reasons.

(c) A 50,000 रुपये का बैंक ड्राफ्ट अपने पुत्र B को दानस्वरूप डाक द्वारा भेजता है। उत्तर में B दान स्वीकार करते हुए A को पत्र लिखता है। पत्र डाक में डालने से पूर्व B की मृत्यु हो जाती है। क्या यह दान वैध है ? यदि इसकी जगह A की मृत्यु हो गयी होती तो क्या अन्तर होगा?

A mails a bank draft of Rs. 50,000 to B, his son as gift. B in return writes a letter to A accepting the gift. Before B posts it, he dies. Whether the gift is valid? Would it make
any difference if A dies instead?

5. (a) साधारण बन्धक को परिभाषित कीजिए। यह किस प्रकार निष्पादित किया जाता है? साधारण बन्धकी को पैसे की वसूली के लिए कौन-कौन से उपचार उपलब्ध हैं?

Define a simple mortgage. How is it to be executed? What are the remedies available to a simple mortgagee for the recovery of mortgage money?

(b) यद्यपि सम्पत्ति अन्तरण अधिनियम जीवित व्यक्तियों के बीच अन्तरण से सम्बन्धित है फिर भी एक अजन्मे व्यक्ति के फायदे के लिए सम्पत्ति में हित का सृजन किया जा सकता है। विवेचना कीजिए।

Though the Transfer of Property Act deals with transfer inter vivos, yet an interest may be created in favour of an unborn person. Discuss.

भाग-II
Part-II

6. (a) साम्या की परिभाषा दीजिए। इस कथन को पूर्ण रूप से समझाइए कि “साम्या विधि को नष्ट करने के लिए नहीं वरन् इसको पूर्ण करने के लिए आयी थी”।

Define equity. Explain fully the view that “equity came not to destroy the law, but to fulfill it”.

(b) ज्यूडिकेचर ऐक्ट, 1873 के पारित होने के क्या कारण थे? इस ऐक्ट के द्वारा क्या-क्या परिवर्तन किए गए?

What were the causes for passing the Judicature Act of 1873? What changes were made by this Act?

7. निम्नलिखित सूत्रों में से किन्हीं दो की उनसे उत्पन्न विधि के सिद्धान्त के विवरण सहित व्याख्या कीजिए :

Explain any two of the following maxims, discussing the principles of law originating therefrom.

(a) साम्या की शरण में आने वालों को स्वच्छ हाथों से आना चाहिए।
He who seeks equity, must come with clean hand.

(b) साम्या में उपचार-रहित अपकृत्य का कोई भी स्थान नहीं है।
Equity will not suffer a wrong to be without a remedy.

(c) समता ही साम्या है।
Equality is equity.

৪. (a) न्यास की परिभाषा दीजिए तथा उसका उपनिधान व संविदा से अन्तर स्पष्ट कीजिए।

Define trust and distinguish it from bailment and contract.

(b) नये न्यासधारी की नियुक्ति कब होती है? उसकी नियुक्ति कौन कर सकता है तथा उसके क्या प्रभाव होते हैं? विवेचना कीजिए।

When can a new trustee be appointed? Who can appoint him and what are its effects? Discuss.

9. (a) एक न्यासी की प्रमुख निय्योग्यताएँ क्या हैं? वह इस सिद्धान्त के कहाँ तक अध्यधीन- है कि प्रत्यायोजित शक्ति का और आगे प्रत्यायोजन नहीं हो सकता? विवेचना कीजिए।

What are the principal disabilities of a trustee? How much is he subject to the principle of delegatus non potest delegare? Discuss.

চ) हिताधिकारी के क्या अधिकार हैं? न्यास भंग की स्थिति में उसे क्या उपचार उपलब्ध हैं?

What are the rights of beneficiary? What remedies are
available to him in the event of breach of trust?

10. ‘विनिर्दिष्ट अनुतोष’ की व्याख्या कीजिए। उन परिस्थितियों को समझाइए जिनमें संविदा का विनिर्दिष्ट अनुपालन नहीं हो सकता।

Explain ‘specific relief. What are the circumstances in which a contract is not specifically enforceable.

वाणिज्यिक विधि
(Commercial Law)

समय : 3 घण्टे अंक : 150

नोट : प्रत्येक खण्ड से कम-से-कम एक प्रश्न चुनते हुए कुछ छः प्रश्नों के उत्तर दें।

खण्ड-क
(Group – A)

माल विक्रय अधिनियम
(Sale of Goods Act)

1. (a) माल विक्रय अधिनियम, 1930 के तहत विक्रय की संकल्पना को विशद कीजिए। माल विक्रय संविदा के विभिन्न आवश्यक तत्व कान-से होते हैं?

Explain the concept of sale under Sale of Goods Act, 1930. What are various essential elements of contract of sale of goods?

(b) माल विक्रय संविदा की विषयवस्तु केवल ‘माल’ ही हो सकती है। माल विक्रय अधिनियम, 1930 की धारा 6 में सम्मिलित ‘माल’ के विभिन्न प्रकारों की चर्चा कीजिए।

The subject’matter in the contract of sale of goods can only be ‘goods’. Discuss various kinds of the ‘goods’ as envisaged under Section 6 of Sale of Goods Act, 1930.

2. (a) ‘शर्त’ तथा ‘वारण्टी’ इन संज्ञाओं को परिभाषित कर उनमें भेद स्थापित कीजिए। कब शर्त का भंग हो जाना वारण्टी भंग होने की तरह माना जाता

Define and distinguish between the terms ‘conditions’ and ‘warranties’. When is breach of condition treated as breach of warranty?

(b) असंदत्त विक्रेता किसे कहा जाता है? माल विक्रय अधिनियम, 1930 में, सम्मिलित एक असंदत्त विक्रेता के विविध अधिकारों को विशद कीजिए।

Who is called an unpaid seller? Explain various rights of an unpaid seller under Sale of Goods Act, 1930?

खण्ड-ख         (Group-B)

परक्राम्य लिखत अधिनियम
(Negotiable Instruments Act)

3. (a) ‘परक्राम्य लिखत’ के विशेष गुणधर्मों की चर्चा कीजिए। एक ‘धनादेश’ एवं एक ‘विनिमय विपत्र’ में क्या अन्तर है?

Discuss the essential characteristics of a Negotiable Instrument’. What is the difference between a Cheque and a Bill of Exchange?

(b) ‘पृष्ठांकन’ संज्ञा से आपको क्या बोध होता है? वैध पृष्ठांकन के विभिन्न निर्धारक घटकों को विशद कीजिए।

What do you understand by the term ‘endorsement”? Explain various determinants of valid endorsement.

4. (a) परक्रामय लिखत अधिनियम, 1881 की धारा 138 में खाते में धन की अपर्याप्तता के कारण धनादेश के अनादरण सम्बन्धी, विनिर्दिष्ट प्रावधानों का टीकात्मक बिश्लेषण कीजिए।

Critically analyze the provisions relating to dishonour of
cheque for insufficiency of funds in the account mentioned under Section 138 of Negotiable Instruments Act, 1881.

(b) परक्राम्य लिखत अधिनियम, 1881 की धारा 45-क में विनिर्दिष्ट धारक के खोए हुए विनिमय विपत्र की दूसरी प्रति पाने के अधिकार को विशद कीजिए।

Explain the holder’s right to get duplicate of a lost bill under Section 45-A of the Negotiable Instruments Act, 1881.

खण्ड-ग
(Group – C)

कम्पनी विधि
(Company Law)

5. “कम्पनी एक विधि द्वारा सृजित कृत्रिम व्यक्ति होता है जिसका शाश्चत उत्तराधिकार होता है और एक समान मुहर होती है।” क्या आप कम्पनी को परिभाषित करने वाले इस कथन से सहमत हैं? कम्पनी के निगमन के लाभ तथा हानियों पर एक सविस्तार टिप्पणी लिखिए।

“A company is an artificial entity born out of the process of law having perpetual succession and a common seal.” Do you agree with this statement defining company? Write a detailed note on the merits and demerits of incorporation of the company.

6. (a) कम्पनी के ‘संगम-श्ञापन’ से क्या तात्पर्य है? इसकी विषयवस्तु क्या है? ‘संगम-शापन’ एवं ‘संगम-अनुच्छेद’ में क्या अन्तर्भेद है?

What is ‘Memorandum of Association’ of a company? What is the subject matter of it? What is the difference between Memorandum of Association and Articles of Association?

(b) आन्तरिक प्रबन्ध के सिद्धान्त की चर्वा कीजिए। इस सिद्धान्त के अपवादों का विवेचन कीजिए।

Discuss the doctrine of Indoor Management. Explain the
exceptions of this doctrine.

7. (a) ‘प्रोस्पेक्टस की परिभाषा देकर उसकी विषयवस्तु का संक्षेप में वर्णन कीजिए। ‘प्रोस्पेक्टस तथा ‘प्रोस्पेक्टस के बदले में कथन’ में क्या अन्तर है?

Define prospectus’ and explain in brief its contents. What is the difference between ‘prospectus’ and ‘statement in lieu of prospectus”?

(b) कम्पनी के परिसमापन से आप क्या समझते हैं? कम्पनी के स्वेच्छा से किए जाने वाले परिसमापन पर विस्तृत टिप्पणी लिखिए
(b) What do you understand by winding up of the company? Write a detailed note on voluntary winding up of the company.

(Group – D)
खण्ड-घ

भारतीय भागीदारी अधिनियम, 1932
(Indian Partnership Act, 1932)

8. (a) Define the term ‘partnership’ and explain its nature. Why is ‘mutual agency’ considered to be the true test of partnership?

৪. (a) ‘भागीदारी’ संज्ञा को परिभाषित कर उसकी प्रकृति विशद कीजिए। क्यों ‘पारस्परिक अभिकरण’ को भागीदारी का सही प्रमाण माना जाता है?

(b) भागीदारों के एक-दूसरे के प्रति सम्बन्धों की चर्चा कीजिए।

(b) Discuss the relations of partners with each other.

9.(a) Write a brief note on ‘implied authority of the partner’.

9. (a) भागीदार के ‘विवक्षित (या गर्भित) अधिकार’ पर एक संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए।

(b) भारतीय भागीदारी अधिनियम, 1932 में निहित निवृत्त भागीदार के विभिन्न अधिकारों तथा दायित्वों को विशद कीजिए।

(b) Explain various rights and liabilities of a retiring partner under Indian Partnership Act, 1932.

10. (a) What is dissolution of partnership firm? Discuss various modes of dissolution of partnership firm.

10. (a) भागीदारी फर्म का विघटन क्या होता है? भागीदारी फर्म के विघटन के विभिन्न ढंगों की चर्चा कीजिए।

b) ‘फर्म की सदिच्छा’ पर एक टिप्पणी लिखिए । भारतीय भागीदारी अधिनियम, 1932 में निहित, फर्म की सदिच्छा के विक्रय तथा उपयोग सम्बन्धी प्रावधानों को विशद कीजिए।

(b) Write a note on ‘goodwill of a firm’. Explain the provisions under Indian Partnership Act, 1932 relating to sale and use of goodwill of a firm.

गीदारी अधिनियम, 1932 में निहित, फर्म की सदिच्छा के विक्रय तथा उपयोग सम्बन्धी प्रावधानों को विशद कीजिए।

Also Read: JHARKHAND JUDICIAL (MAIN) EXAM PAPER 2017

Advertisement

Leave a Comment